Pro Kabaddi League 2019: Gujarat FortuneGiants beats Dabang Delhi by 31-26 | वनइंडिया हिंदी

2019-08-01 105

Naveen Kumar and Gujarat fortunegiansts remain unbeaten, More GB has been the man for Gujarat tonight. He chipped in with 4 tackle points and 5 raid points. You've got to feel for Naveen Kumar. A super10 against Gujarat, 41 points in 4 matches including 4 super10s. With this victory, Gujarat moves to second place with 15 points in 3 matches. Delhi stays on top with 16 points and a game in hand. Delhi succumbs to its first defeat of the season.

प्रो कबड्डी लीग के सातवें संस्कारण का 20वां मैच गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने दिल्ली को पांच अंकों के अंतर से हरा दिया। गुजरात ने इस मैच की बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले तीन अंक हासिल किए लेकिन बाद में दिल्ली ने शानदार वापसी की और पहले हाफ का अंत बढ़त के साथ किया।लेकिन दूसरे हाफ में एक बार फिर गुजरात ने बेहतरीन खेल दिखाया और दिल्ली को 31-26 के अंतर से हरा दिया। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा मोरे बी ने 9 अंक झटके।

#ProKabaddiLeague2019 #GujaratFortuneGiants #DabangDelhi